गांधी सभागार में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत विकास कार्य की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा कार्यां के अन्तर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए आधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्ष के 47 खेल मैदान तथा 11 मनरेगा पार्क एवं 24 सामुदायिक बागवानी व 4 पौराणिक स्थल और 3 विलेज हॉट आदि निर्माणाधीन कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराने के लिये माहवार लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए। यह भी कहा कि निर्माणाधीन कार्यां की गुणवत्ता उत्कृष्ट हो तथा कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो तभी कार्य को पूर्ण माना जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि एक हफ्ते के अन्दर भूसा क्रय कर लिया जाये। सभी गोशालाओं में अधिक से अधिक भूसा भण्डारण होना चाहिए। लगभग 83 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर अधिक से अधिक नैपियर घास व अन्य हरा चारा की बुआई समय से कर ली जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामाऔतार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुनील दत्त, उपायुक्त मनरेगा जितेन्द्र यादव, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।