निजी बस की टक्कर से घायल बहन की उपचार के दौरान मौत
*बीते गुरुवार की सुबह तिर्वा कन्नौज मार्ग पर बेहरिन गांव के निकट निजी बस की टक्कर से घायल हुये थे भाई बहन * घायल हुये बच्चे का जारी है उपचार, हालत अभी भी चिंताजनक।
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नोज : स्कूल बस छूटने के कारण अपने भाई को साइकिल से स्कूल छोड़ने जाते समय बहन को एक निजी बस ने टक्कर मार दी थी।
उपचार के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि घायल भाई का उपचार जारी था। परिजनों के मुताबिक स्कूली बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
बताते चलें कि, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सियापुर काछी गांव निवासी रविनाथ खेती किसनी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में इनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं।इनमें बड़ी बेटी प्रांशी के अलावा छोटी बेटी आकांक्षा के अलावा बड़ा बेटा प्रांशु के अलावा छोटा बेटा हिमांशु हैं।हिमांशु बेहरिन के दुलारे लाल स्मारक शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ता है।बीते गुरुवार की सुबह स्कूल बस छूट जाने के कारण आकांक्षा भाई हिमांशू को स्कूल छोड़ने के लिये साइकिल से रवाना हुई थी।जैसे ही दोनों भाई बहन तिर्वा कन्नौज मार्ग पर बेहरिन गांव के निकट आईटीआई कॉलेज के निकट पहुंचे, तबाही कन्नौज की ओर से आ रही बस नंबर यूपी 74 टी 0559 के चालक ने साइकिल सवार भाई बहन को चपेट में ले लिया। टक्कर से जहां दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हुये थे, वहीं उनकी साइकिल भी बस के नीचे जा फंसी थी।दुर्घटना के बाद जहां बस चालक मौके से फरार हो गया था, वहीं राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना के बाद दोनों भाई बहन को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गए था। यहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को उपचार के लिये हायर हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया था।उपचार के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई, जबकि हिमांशू का उपचार जारी था। हिमांशु की हालत भी चिंताजनक बनीं हुई थी।दुर्घटना में मृत आकांक्षा का शव परिजन गांव स्थित घर लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
घटना को लेकर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को कार्यवाही का प्रार्थनापत्र दिया गया है।हो गई, जबकि घायल भाई का उपचार जारी था। परिजनों के मुताबिक स्कूली बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
बताते चलें कि, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सियापुर काछी गांव निवासी रविनाथ खेती किसनी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में इनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं।इनमें बड़ी बेटी प्रांशी के अलावा छोटी बेटी आकांक्षा के अलावा बड़ा बेटा प्रांशु के अलावा छोटा बेटा हिमांशु हैं।हिमांशु बेहरिन के दुलारे लाल स्मारक शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ता है।बीते गुरुवार की सुबह स्कूल बस छूट जाने के कारण आकांक्षा भाई हिमांशू को स्कूल छोड़ने के लिये साइकिल से रवाना हुई थी।
जैसे ही दोनों भाई बहन तिर्वा कन्नौज मार्ग पर बेहरिन गांव के निकट आईटीआई कॉलेज के निकट पहुंचे, तबाही कन्नौज की ओर से आ रही बस नंबर यूपी 74 टी 0559 के चालक ने साइकिल सवार भाई बहन को चपेट में ले लिया। टक्कर से जहां दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हुये थे, वहीं उनकी साइकिल भी बस के नीचे जा फंसी थी।दुर्घटना के बाद जहां बस चालक मौके से फरार हो गया था, वहीं राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना के बाद दोनों भाई बहन को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गए था। यहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को उपचार के लिये हायर हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया था।उपचार के दौरान आकांक्षा की मौत हो गई, जबकि हिमांशू का उपचार जारी था। हिमांशु की हालत भी चिंताजनक बनीं हुई थी।दुर्घटना में मृत आकांक्षा का शव परिजन गांव स्थित घर लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
घटना को लेकर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को कार्यवाही का प्रार्थनापत्र दिया गया है।