अकारण की गई सेवा से ईश्वर भी होता है, प्रसन्न |
- आयोजित चिकित्सा शिविर में क्लब कर्मियों को किया गया सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं मुझे तो समझ आ गई है l अकारण की गई सेवा से भगवान भी वश में हो जाते है l आप सबका विश्वास बना रहे और ईश्वर मुझे वही काम ले जो मानव सेवा से जुड़ा हो l कल गैंजेज क्लब कानपुर के काम करने वाले कर्मचारियों की जांचे करने का अवसर प्राप्त हुआ l डॉक्टर आर० सी० मिश्रा ने बताया प्रेम फाउंडेशन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में गैंजेज क्लब के अध्यक्ष विजय कपूर पूरे समय मौजूद रहकर जांच कराने आए क्लब के कर्मचारियों को पैंट शर्ट और तौलिया भेंट कर सम्मानित किया l मालिक और कर्मचारियों का ये समन्वय अद्वितीय प्रेरणादायक l आभार आप सभी का l अब बचे जीवन को समाज को समर्पित करने के लिए दो संकल्प शेष l पहला है 70 वर्ष से ऊपर के जरूरतमंदों एवम जिनके बच्चे बाहर हैं और उनके पैरेंट्स को रक्त की जरूरत हम लोग पूरी करें दूसरा जिस तरह पारिवारिक कटुता समाज में लगातार बढ़ रही है बुजुर्गों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने गांव के घर में अनाथालय की स्थापना करना ताकि जब मैं दुनियां छोड़ूं तो सौ साल तक यादों में आप सबकी रह सकूं l बुजुर्गों और अपनो द्वारा तिरष्कृत लोगों को सम्मानित जीवन दे पाया तो समझ लूंगा कि मेरे जन्म लेने का उद्देश्य पूरा हो गया l