सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में नन्हें मुन्ने के लिए चार दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर आरंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 3 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए मानव विकास विभाग के अंतर्गत दिनांक 25 जून से ग्रीष्म कालीन शिविर प्रारंभ हुआ। यह चार दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्म कालीन शिविर 28 जून तक चलेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व एवं सामाजिक विकास के साथ ही बच्चों को स्वालंबी बनाना है । जिसके अंतर्गत आज बच्चों को विभिन्न प्रकार की क्रियाएं कराई गई जैसे: ड्रॉइंग, डांस एवं गेम्स इत्यादि ।आगामी दिनों में बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु अन्य रचनात्मक क्रियाओं जैसे क्राफ्ट, स्पोर्ट्स, फायर लेस कुकिंग, नाट्य, ड्रामा एवं कहानी का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ इंचार्ज डॉक्टर मुक्ता गर्ग के मार्गदर्शन में अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान संकाय डॉ सीमा सोनकर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर रहने वाले लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉक्टर सुमेधा चौधरी एवं डॉक्टर अदिति दत्त द्वारा बीएससी षष्ठम सेमेस्टर की छात्राओं को विभिन्न क्रियाएं के संचालन हेतु निर्देशित किया गया। नर्सरी टीचर श्रीमती रेनू द्वारा अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। षष्ठम सेमेस्टर की छात्राओं कुमारी नीतू, महक, ट्विंकल, शिवकांति आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
|