हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रंगोली एवं तिरंगा प्रेरित कला प्रतिस्पर्धा सजाई गई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग द्वारा "हर घर तिरंगा अभियान 2025" के प्रथम चरण (02 से 8 अगस्त, 2025) के दिन बुधवार दिनांक 06/0 अगस्त/25 को रंगोली तथा तिरंगा प्रेरित कला पर एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग में तिरंगा राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन डॉ रश्मि सिंह के नेतृत्व में किया गया। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली एवं दीवारों पर चित्रकला का उत्साह एवं लगन के साथ प्रदर्शन किया । रंगोली में प्रथम पलक, प्रियांशी द्वितीय अंशिका, रानी एवं तृतीय प्रोनिका ने प्राप्त किया तथा चित्रकला में प्रथम जाह्नवी, प्रेरणा, दीपिका द्वितीय रंजीता, रंजीथा, दीपाली एवं तृतीय पूनम, अफिया ने प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम ई.सी.एम. विभाग की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह के दिशा निर्देशन में डॉ. जया वर्मा एवं डॉ. अनी बाजपेई,द्वारा आयोजित किया गया । इस अवसर पर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ सीमा सोनकर, डॉ. वी. के. त्रिपाठी, डॉ. कौशल, डॉ. संघमित्रा महापात्रा तथा डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ रीमा, डॉ पल्लवी ने बच्चों के कौशल की प्रशंसा एवं सराहना की।
|