डेरी टेक्नोलॉजी के अधिकांश छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधीन संचालित डेरी टेक्नोलॉजी संकाय के अंतिम वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 22 छात्रों में से 16 छात्र विभिन्न कंपनियों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पा चुके है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त कर लिया है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा कार्यरत टीचिंग एशोसिएट पवन कुमार यादव एवं डॉ. समरजीत सिंह के संयुक्त प्रयास से अमित कुमार का इन्फोसिस, राजन मौर्या का सरस डेयरी, प्रवीण कुमार शर्मा का पारस डेयरी, संदीप और अखिलेश कुमार का बाबा डेयरी, हरीश पाण्डेय, अजयवीर और प्रसन्नजीत का भगीरथ डेयरी, अभिषेक दुबे का नर्मदा डेयरी, अभिषेक दीक्षित और अभी सिंह का वर्का डेयरी, नम्रता सिंह का पनजेर टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट करने में सफलता प्राप्त हुई है। वहीं उच्च शिक्षा हेतु बी एच यू में साक्षी सिंह, लालजीला नमन और आशुतोष शर्मा का चयन हुआ है।बचे हुए छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है।इन सभी को कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह और अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
|