विजय कपूर ने खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा में जीत का दिया आर्शीर्वाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I नानचाकू एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश नानचाकू एसोसिएशन के प्रशिक्षित बच्चों ने पिछले कुछ समय में अनेक प्रतिस्पर्द्धाओं में अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश नानचाकू एसोसिएशन के 9 खिलाड़ी हरियाणा में आयोजित प्रतिस्पर्द्धा ‘वन कैज नानचाकू लीग-2025’ में भाग लेने हेतु हरियाणा जा रहे हैं। इस संदर्भ में एसोसिएशन के महामंत्री बाबुल वर्मा, टीम कोआर्डिनेटर विजय कुशवाहा, टीम मैनेजर पुष्पा जायसवाल व कोच आशुतोष के साथ सभी खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कपूर से आशीर्वाद लेने हेतु कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय में आये, जहॉ कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन और नानचाकू एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कपूर ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिस्पर्द्धा में शानदार जीत का आशीर्वाद दिया और इस राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्द्धा में अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए, शानदार जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया और कहा कि उनके आने-जाने आदि की समस्त व्यवस्था वे स्वयं करेंगे और किसी भी खिलाड़ी को कोई कमी महसूस नही होने देंगे। इसी के साथ चेयरमैन विजय कपूर ने महामंत्री बाबुल वर्मा सहित समस्त टीम को उनकी कड़ी मेहनत और नानचाकू खेल के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए, उनको साधुवाद दिया। इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से नरेश पंजाबी, सारथी भल्ला, हरि किशन वर्मा, गोपाल सदाना, हरिन्दर सिंह, पम्मी खन्ना, अवधपाल सिंह, सुभाष सिंह, अनूप कुशवाहा, प्रेम राज, राजेन्द्र गुप्ता एवं समस्त उपस्थित उद्यमियों ने प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने जा रहे बच्चों, आशुतोष गुप्ता, अथर्व वीर, अक्षत जायसवाल, पलक दिवाकर, लक्ष्मी पाल, सृष्टि पाल, विवेक दिवाकर, अन्नी मौर्या को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
|