प्रवर्तन की ठोस कार्यवाही से 2.15 करोड का राजस्व हुआ प्राप्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरटीओ प्रवर्तन विभाग की ठोस कार्यवाही के चलते जून माह में ही केवल 2.15 करोड का जहां राजस्व प्राप्त हुआ वहीं 63 लाख रूपये का चालान व बंद की कार्यवाही की गई। आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी इसके साथ ही आज से स्कूल वाहनो पर भी अभियान शुरू कर दिया गया है।
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों द्वारा जून, 2025 में कर बकाया में 330 वाहनो का चालान कर 63 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। तो वही नम्बर प्लेट पर 343 वाहन व 355 ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही की गई है। प्रवर्तन विभाग की कार्यवाही के चलते जहां राजस्व की प्राप्ति हो रही है तो वही सडक दुर्घटनाओ में भी कमी लाने के उद्देश्य से अब स्कूली वाहनो पर भी 1 जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूली वाहनो का फिटनेस खत्म हो गया है और वह निजी वाहन को कमर्शियल के रूप में संचालित कर रहे है उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी स्कूल संचालको को उनके स्कूल में चलने वाले स्कूली वाहन और निजी तौर पर अनुंबंध में चलने वाले स्कूली वाहनो के संचालको को नोटिस जारी कर दिया गया है। अभियान में जो भी ऐसे वाहन मिलेंगे उन पर प्रवर्तन की सख्त कार्यवाही की जायेगी।