विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को किया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I जनपद के विभिन्न समुदायों सिख, बौद्ध तथा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उनके द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता तथा जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह की प्रशासनिक सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्वशैली आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और भरोसे को सुदृढ़ कर रही है।इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा, जिलाधिकारी का कार्य सिर्फ प्रशासनिक दायित्व तक सीमित नहीं है, बल्कि वे जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर एक सच्चे लोकसेवक की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कार्यशैली हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।"अंत में सभी प्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि"ईश्वर से प्रार्थना है कि जिलाधिकारी सदैव इसी तरह समाज के प्रति सकारात्मक भूमिका निभाते रहें और उन्हें सद्बुद्धि, शक्ति एवं निरंतर सफलता प्राप्त हो।
|