टोली के जरिए मर्जर के नाम पर बंद किए जा रहे विद्यालयों के विषय में गांव वासियों को देंगे जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पीडीए जननायक अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे द्वारा प्रदान किये निर्देशों के अनुक्रम में राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा यह फैसला लिया गया है, कि समाजवादी शिक्षक सभा का प्रत्येक पदाधिकारी अपने स्वयं के गांव, पड़ोस के गांव, ब्लॉक स्तर पर, तहसील स्तर पर, विधानसभा स्तर पर या जिले में मर्ज किए गए स्कूलों में अपने नेतृत्व में पांच शिक्षकों की टोली बना कर प्रभावित गांव में प्रभात फेरी या गांव में एक जगह लोगो को इकट्ठा कर मर्जर के नाम पर बंद किए जा रहे विद्यालयों के बारे में सरकार के शिक्षक विरोधी फैंसले से गांव की जनता को अवगत कराएंगे। यह भी जानकारी देंगे कि सरकार शिक्षा अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रही है अधिनियम में स्पष्ट रूप से उलिखित है की स्कूल बच्चों की पहुंच से 1 किलोमीटर से दूर नहीं होगा लेकिन मर्जर के बाद बच्चे को कम से कम दो-तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा जबकि सच्चाई है कि बच्चा अपने गांव के स्कूल जाने में तो कोताही करता है दूसरे गांव में बच्चा स्कूल कैसे पहुंचेगा यह बड़ा प्रश्न है एक तरफ विभाग स्वयं स्वीकार करता है कि स्कूलों में बच्चों का ड्रॉप आउट रेट बड़ा है इस निर्णय के बाद ड्रॉप आउट रेट और बढ़ेगा।आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि बच्चे शिक्षित हो क्योंकि अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो सवाल करेंगे और यह एक ऐसी इकलौती शिक्षक, शिक्षार्थी, शिक्षालय विरोधी सरकार है जो सवाल के नाम पर डरती है सवाल पूछने पर उसे देशद्रोही राष्ट्रद्रोही या उसके खिलाफ मुकदमे लगाकर उसको जेल भेजने का काम करती है। यह भी निर्देशित किया गया कार्यक्रम 10 जुलाई 25 से 15 जुलाई 25 तक अवश्य संपन्न कर ले।
|