जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक
संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत गांधी सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा एफ.एस.टी.पी. के लिए भूमि उपलब्ध कराने, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को चालू कराने, पंचायत उत्सव भवन निर्माण तथा डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना से संबंधित बिंदु रखे गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट को तत्काल चालू कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने आर.आर.सी. निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी अपना योगदान दें। कूड़ा निस्तारण महत्वपूर्ण बिंदु है कूड़े के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एक एक ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध हो, विद्यालयों में शौचालय व परिसर साफ सुथरे हों।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।