जिलाधिकारी ने नगर पंचायत जहानाबाद का किया औचक निरीक्षण
*जिलाधिकारी ने नगर पंचायत जहानाबाद में नवनिर्मित गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण।
*कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अमरिया,सितारगंज, मझोला मार्ग का किया दौरा
जिला संवाददाता बुद्ध सेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पंचायत जहानाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था देखी, मौके पर स्टाफ उपस्थित पाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के संविदा कर्मियों द्वारा अवगत कराया कि उनका ईपीएफ कटौती नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के ठेकेदार को कर्मियों का ईपीएफ कटौती करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कूड़ा डालने हेतु जगह उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने रोड के किनारे वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत में कूड़ा वाहनों की भी जानकारी ली।इसके साथ ही नगर पंचायत जहानाबाद में नवनिर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने तहसील अमरिया में तहसील भवन निर्माण के संबंध में तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी अमरिया को कार्यदायी संस्था से संपर्क कर तहसील भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अमरिया से सितारगंज मार्ग एवं मझोला मार्ग देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी अमरिया, तहसीलदार अमरिया, सीओ जहानाबाद सहित अन्य उपस्थित रहे।