जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
जिला संवाददाता बुद्ध सेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग शौचालय (प्रगति), विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण, पी.एमश्री विद्यालय द्वितीय चरण में स्वीकृत निर्माण, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के युग्मन हेतु प्रस्ताव, ब्लाक तथा कस्बावार निर्माण कार्य, युग्मन विद्यालयों की सूचना, सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण, पीएम पोषण योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं की उपस्थिति, गुणवत्ता शिक्षा हेतु विभिन्न क्रियाकलाप का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो, विद्यालयों में साफ सफाई तथा प्रत्येक बच्चे से पौधारोपण कराया जाये। सभी कस्तूरबा विद्यालयों में सभी व्यवस्थाऐं बेहतर बनाई जाये। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को आरआरसी सेन्टर का भ्रमण कराया जाये, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार तथा बच्चों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करने जैसी नई परम्पराऐं विकसित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को बच्चों की आंखों की जांच कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। उन्होंने टास्कफोर्स द्वारा किए गए निरीक्षणों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।