एसबीआई एवं कलम संस्था ने एचबीटीयू में किया वृहद पौधारोपण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वृहद पौधारोपण का आयोजन कलम एक शैक्षिक संस्था के द्वारा एच बी टी यू वेस्ट कैंपस में आयोजित किया गया। चार हजार फलदार छायादार औषधि के पौधे लगाए गए। भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर आरबीओ-3 प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, रीजनल मैनेजर आरबीओ-2 राजीव पचौरी, मैनेजर एचआर आरबीओ-3 नमिता साहू, मैनेजर एचआर आरबीओ-2 मनुज मिश्रा एवं एचबीटीयू के कुलपति शमशेर एवं कुलसचिव अमित राठौर एकाउंटेंट, संजय सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रज्जन सिंह सहित समस्त अधिकारियों ने चंदन की पौध लगाकर अभियान प्रारंभ किया। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए संस्था से संकल्प लिया है। संस्था के संरक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी, संयुक्त मंत्री डॉ विशाल गुप्ता सचिव डॉ विपिन शुक्ला ने पौधारोपण अभियान में सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को विशेष आभार दिया।
|