बैंकों के राष्ट्रीयकरण दिवस पर लगा नेत्र शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बैंको के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉनफेडरेशन की कानपुर इकाई ने एक नेत्र शिविर का आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित आंखों के अस्पताल सेंटर फॉर साइट,माल रोड, में किया। जिसमें सभी बैंकों के अधिकारी संगठन के सदस्यों ग्राहकों व अन्य जरूरत मंद लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में उपस्थित लोगों के मध्य बोलते हुए
आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉनफेडरेशन के सचिव प्रवीण मिश्र ने कहा बैंको का राष्ट्रीयकरण भारत के लिए वरदान बना और उसी का परिणाम है कि आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। राष्ट्रीकृत बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सदैव से करता चला आया है। संगठन के अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीकृत बैंक समाज के उत्थान में निरंतर लगे है उसी प्रकार बैंको के अधिकारियों के यह सबसे बड़ा संगठन अपने सामाजिक दायित्व को निभाता आ रहा है जो निरंतर बनाए है। शिविर में लोगों से आह्वाहन किया गया कि राष्ट्रीयकृत बैंक ही भारत अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करते है ये अपने ग्राहकों को मामूली शुल्क के साथ सेवाएं प्रदान करते है इनसे जुड़ कर भारत की प्रगति में अपना योगदान दें। शिविर में यूपीबीयू के मंत्री एवं कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी-कर्मचारी नेता एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव शरद प्रकाश अग्रवाल, अंकुर मिश्रा, राजकुमार, सतेंद्र त्रिपाठी, शोभित शुक्ल, वैष्णवी गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, एस0 एस0 भाटिया, संतोष तोमर राजकुमार अग्रहरि सहित कई ग्राहक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । शिविर में सेंटर फॉर साइट के डॉक्टर्स और स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।