ग्राम पंचायत गूलरभोज गौशाला में तीन गौवंश की हुई मौत
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूलरबोझ बीमारी के कारण तीन गौवंश की हुई मौत अमरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत गूलरभोज में स्थित गोशाला में 3 गायों ने बीमारी के कारण हुई मौत अमरिया पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी ली तो उन्होंने बताया की उनका तीन चार दिन से टेटमेंट चल रहा था हम लोग लगातार इनका इलाज कर रहे थे अचानक दम तोड़ दिया हालत में मौत से संघर्ष कर रही हैं। यहां तक की इस गाय की आंख भी कौवों ने फोड़ दी है। इसके अलावा अन्य गोवंश भी बीमारी से ग्रस्त हैं। इससे स्पष्ट है कि गोशाला में किस कदर बदहाली का आलम कायम है।
गोशाला में चारा-पानी व गायों को पौष्टिक आहार की पूरी, इसके बावजूद बदतर हालात बने हुए हैं। केयरटेकर तैनात हैं वे कतई ध्यान नहीं दे रहे है। गोवंश समय से चारा-पानी न मिलने से बुरी तरह छटपटा रहा है। गोशाला में मौजूद डाक्टर ने बताया कि गायों का इलाज किया जा रहा है खान-पान सही न होने से कमजोर होकर गाय मर रही हैं। गोशाला के अंदर कुल 70 गाय बताई गई हैं। इस घटना से पता चलता है कि गौशालाओं में गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था, चारा, पानी, और चिकित्सा सुविधाओं की कमी है।
हिंदू संगठनों ने इस मामले में गंभीर लापरवाही और पशु क्रूरता का आरोप लगाते हुए तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । गौशालाएं जहां गौ सेवा का प्रतीक होती हैं, वहीं ऐसी घटनाएं उन सभी को झूठा और दिखावटी बना देती हैं, जो गायों की रक्षा को लेकर समय-समय पर किए जाते हैं । ऐसे में क्या प्रशासन इस पर कोई सख्त कदम उठाएगा? क्या दोषियों को सजा मिलेगी ? या फिर ये बेजुबान यूं ही दम तोड़ते रहेंगे?
मौके पर पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत ब्लॉक अमरिया पशु चिकित्सा अधिकारी वअमरिया विकास खण्ड अधिकारी मौजूद रहे