लापता छात्र की तलाश में जुटी, जूही थाना पुलिस |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | लापता हुए इण्टर मीडिएट छात्र की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी | प्राप्त विवरण के अनुसार ओ ब्लाक किदवई नगर थाना जूही निवासी नीरज मिश्रा पुत्र शिखर मिश्रा 28 जुलाई को सायं काल 3: 34 बजे घर परिवार से बगैर बताए लापता हो गया परिवार जनों ने काफी समय वापस ना लौटने पर आसपास रिश्ते नाते दारों के वहां पता किया पर कहीं सुराग ना मिलने पर परिवार जनों ने स्थानीय थाना जूही में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने बताया कि जाजमऊ पुल के पास उक्त दिन ही उसे स्कूटी से आते जाते सीसीटीवी कैमरे में देखा गया स्कूटी तो पुलिस ने बरामद कर ली है उसका भी पता जल्द लगा देगी | उक्त छात्र का हुलिया कुछ इस प्रकार है रंग गोरा,इकहरा बदन ,आंख,कान, औसत लम्बाई 5 फुट 7 इंच पहनावा, प्रिंटेड, सफेद शर्ट, ब्राउन टाउजर पैंट, चप्पल चमड़े की है जानकारी देने वालों को उचित ईनाम दिया जाएगा |
|