एनएएमएस सेल का उद्घाटन, अनुसंधान को मिलेगा प्रोत्साहन
U-एनएएमएस सेल से छात्रों और शिक्षकों को फेलोशिप, कार्यशालाओं, सेमिनारों एवं पब्लिकेशन से जुड़े अवसर प्राप्त होंगे:डॉ काला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एनएएमएस) सेल का उद्घाटन निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन, एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने दो प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा की जिसमें इस अवसर पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने दो प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा की जिसमें एनएएमएस इंडिया का परिचय और चेस्ट एक्स-रे की व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय काला ने बताया कि एनएएमएस सेल के माध्यम से जीएसवीएम के छात्रों और शिक्षकों को फेलोशिप, कार्यशालाओं, सेमिनारों एवं पब्लिकेशन से जुड़े अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनका एकेडमिक और प्रोफेशनल विकास तेजी से होगा। उन्होंने बताया कि यह सेल छात्रों को मेडिकल रिसर्च की दिशा में मार्गदर्शन देने के साथ-साथ राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। इसी क्रम में सेल की नोडल अधिकारी डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि “इस सेल का उद्देश्य हमारे फैकल्टी, रेजिडेंट्स एवं स्नातकोत्तर छात्रों को एनएएमएस की शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ना, अनुसंधान को प्रोत्साहन देना, तथा राष्ट्रीय स्तर पर विद्वानों के साथ संवाद का मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य डॉ. ऋचा गिरी ने की। डॉ. ऋचा गिरी ने संस्थान में शैक्षणिक उत्कृष्टता को सत्त बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एनएएमएस जैसे प्रतिष्ठित मंच से जुड़ना हमारे शिक्षकों और छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और अनुसंधानात्मक अवसरों के द्वार खोलेगा। शैक्षणिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालिनी, प्रोफेसर, नेत्र विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के. सिंह, मानसिक रोग विभागध्यक्ष डॉ धनंज्जय चौधरी, नेत्र रोग विभाग की वरि. चिकित्सक डॉ शालीनि मोहन समेत तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रही।