जनपद की रैंकिंग बढ़ाते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए आपसी समन्वय के साथ करें टीम भावना से कार्य।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस औरैया। राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं /परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए टीम भावना के साथ आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए संतुष्ट करें जिससे शासन की मंसा के साथ-साथ आम जन लाभान्वित हो और जनपद भी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाए इसके लिए अध्यापकों की उपस्थिति के साथ-साथ छात्र- छात्राओं की उपस्थिति भी सुनिश्चित हो और इसके लिए सतत कार्यक्रम मनाए जाएं इसके लिए अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाए।
मा0 राज्य मंत्री महोदया ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया की बेटियों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए बाल सेवा समिति के माध्यम से अध्यापक व पुलिस की टीम बनाकर कन्या विद्यालयों के साथ-साथ ग्रामीण विद्यालयों में भी लगातार कार्यक्रम/ बैठक आयोजित कर जागरुक/ सचेत करें जिससे बेटियों के साथ होने वाले धोखा-धड़ी के व्यवहारों से उनको बचाया जा सके और महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश भी लग सके। उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि लाभपरक जनहितार्थ योजनाओं का प्रत्येक जरूरतमंद पात्र को योजना का लाभ मिले जिससे वंचित/ जरूरतमंद लाभान्वित हो और शासन की मंसा भी पूर्ण हो उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी,मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलवीर सिंह को निर्देशित किया कि मत्स्य विकास निधि में उपलब्ध जमा धनराशि का मछुआ समुदाय के विकास में नियमानुसार उपभोग किया जाए जिससे जरूरतमंद को लाभ मिल सके। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों को खेल किट आदि उपलब्ध कराए जिससे ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आए और वह आगे बढ़ते हुए जनपद के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि पुष्टाहार वितरण में किसी भी स्तर पर शिथिलता/ अनियमितता न बरती जाए तथा कृषकों को फसल के लिए पर्याप्त सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए तथा उर्वरक भी मिले इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं फसल नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना हेतु जागरूक कर पंजीकरण आदि की कार्यवाही भी कराए।
मा0 मंत्री महोदया ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा में कहा कि जो लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण सुनिश्चित किया गया है उसके लिए सभी संबंधित यह सुनिश्चित करें कि रोपित पौधों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें वृक्ष का आकर मिले इसके लिए सुरक्षा, सिंचाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में मा0 राज्य मंत्री महोदया ने उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की।जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का सतप्रतिशत पालन कराते हुए कार्यों /योजनाओं का हर जरूरतमंद को लाभ दिलाया जाएगा और जन समस्याओं के निस्तारण में संदर्भों को लंबित न रखते हुए समयबद्ध रूप से संतुष्टि पूर्ण निस्तारित करते/ कराते हुए टीम भावना के साथ कार्य किया जाएगा जिससे जनपद प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंचे।
उक्त के पूर्व मा0 राज्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर राजकीय पालीटेक्निक हैदरपुर,औरैया में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा के अन्तिम वर्ष में अध्यनरत 05 छात्रों को टेबलेट वितरित, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अधीन विकास खण्ड औरैया शहर, औरैया ग्रामीण में 03-03, विकास खण्ड अजीतमल में 04 तथा विकास खण्ड अछल्दा में 01 कुल 11 नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जिला पंचायत राज अधिकारी के अधीन 04 मृतक कार्मिकों के आश्रितों को नियुक्त पत्र प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के सहयोग से 07 महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट भी वितरित की, जिसमें 05 नग वॉलीबॉल, 01 नग वॉलीबॉल नेट, 05 नग फुटबॉल, 01 नग हवा भरने का पंप, 03 नग स्किपिंग रोप तथा 02 नग बैग है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, वनाधिकारी सीपी सिंह,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनायक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था आदि उपस्थित रहे।