शिक्षकों की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक के निर्देश पर अतुल दीक्षित, संयोजक (माध्यमिक शिक्षक - कानपुर उन्नाव क्षेत्र) के नेतृत्व में एक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर नगर निगम विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चयन, प्रोन्नति, सत्र लाभ, सेवा पुस्तिका अद्यतन, एवं अन्य लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने बताया कि वर्षों से वे अपनी पात्रताओं के अनुसार लाभों से वंचित हैं, जिससे उनके मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं की विभागीय समीक्षा कर त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। संयोजक अतुल दीक्षित ने कहा कि यदि समयबद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो शिक्षक समुदाय चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की।