उमा महेश्वर धाम से महाकाल की पालकी यात्रा में उमड़ी भीड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सावन माह के गिने-चुने दिन शेष हैं। हर सनातनी बाबा भोलेनाथ को तरह-तरह से प्रसंन करने में लगा हुआ है। हर ओर भगवान शंकर की धूम मची हुई है। किसी मंदिर में रुद्राभिषेक तो कहीं भव्य श्रृंगार के साथ उनका गुणगान किया जा रहा है। ऐसे में श्री उमा महेश्वर धाम बर्रा 3 शास्त्री चौक से श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से भगवान शंकर की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।
यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस उसी मंदिर में आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह पालकी को रोक कर लोगों ने भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। भगवान को भोग लगाया और आरती की। यात्रा की खास बात थी कि इस यात्रा में सभी पुरुष कुर्ता और पायजामा पहने हुए थे। वहीं, सभी महिलाएं हरे परिधानों में नजर आईं। यात्रा के दौरान भगवान शंकर के भजनों पर सभी भक्त झूमते नाचते हुए चल रहे थे। यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी हुई। जगह-जगह पालकी पर फूल बरसा कर लोगों का यात्रा का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में देवांश त्रिपाठी, अंश द्विवेदी, सिद्धांत, सक्षम, अंश चतुर्वेदी, आधवन त्रिपाठी, आशुतोष, कृष्णा श्रीवास्तव, कृष्णा चतुर्वेदी, डुग्गू गुप्ता आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।