जिलाधिकारी ने चालीहा महोत्सव की दी शुभकामनाएं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पूज्य भगवान श्री झूलेलाल जी के ऐतिहासिक प्राचीन चालीहा महोत्सव की शहर में चारों तरफ मची धूम देश के कोने-कोने से सिंधी समाज के लोग महोत्सव में हुए शामिल | मंदिर के पवित्र पट द्वार खुलते ही दर्शनार्थियों का लगा तांता जिलाधिकारी कानपुर नगर जितेंद्र प्रताप प्रताप सिंह एवं सिंधी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अंशवानी भी पहुंचें रामबाग स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर वहां पवित्र दर्शन कर लिया भगवान श्री का आशीर्वाद ।इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को चालीहा महोत्सव की दी बधाई एवं शुभकामनाए जिलाधिकारी कानपुर नगर को जिले में किये जा रहे उनके द्वारा सराहनीय कार्यों को देखते हुए नगर का समस्त सिंधी समुदाय उनको अपने बीच में पाकर हुआ बेहद उत्साहित और साथ में ली सेल्फी । उनके अभिनंदन को लालयित सिंधी समाज की तरफ से पूज्य संत श्री भोलाराम, साईं रमेश लाल एवं श्री अखंड ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक माखीजा द्वारा पाखर पहनाकर एवं श्रीफल प्रसाद देकर द्वारा किया गया सम्मान |
|