मेडिकल कॉलेज ने कुत्ते के काटने से घायल छात्रा को लिया गोद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्यामनगर में आवारा कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई बीबीए की छात्रा वैष्णवी साहू को अब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने गोद ले लिया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि बच्ची का उच्चस्तरीय इलाज कराया जाएगा और उसके भविष्य पर इस हादसे की कोई नकारात्मक छाप नहीं पड़ने दी जाएगी।डॉ. काला ने कहा, “अब वैष्णवी साहू नहीं, वैष्णवी काला है। यह हमारी बेटी है और कॉलेज परिवार उस पर पूरी जिम्मेदारी लेगा।”
वर्तमान में वैष्णवी का इलाज हैलेट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि बच्ची की प्लास्टिक सर्जरी और आगे के सभी आवश्यक इलाज की जिम्मेदारी कॉलेज उठाएगा।स्थानीय लोगों और छात्रा के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनेगा।