कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2ः रावतपुर से काकादेव तक डाउन-लाइन टनल का निर्माण कार्य पूरा
*टीबीएम मशीन ‘गोमती‘ ने रावतपुर से काकादेव स्टेशन तक लगभग 780 मीटर के ‘डाउन-लाइन टनल’ का निर्माण पूरा कर हासिल किया ब्रेकथ्रू; अब 'ड्रैगिंग प्रक्रिया' के बाद डबल पुलिया तक पूरा करेगी टनल निर्माण
*एमडी सुशील कुमार ने आज झकरकटी समेत कॉरिडोर -1 और 2 के निर्माणाधीन स्टेशनों की प्रगति का लिया जायजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के अंडरग्राउंड सेक्शन (रावतपुर-डबल पुलिया) में टनल निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में आज ‘गोमती‘ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम मशीन) ने रावतपुर से काकादेव तक लगभग 780 मीटर लंबे स्ट्रेच के ‘डाउन-लाइन टनल‘ का निर्माण पूरा कर महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की। इस दौरान मशीन ने टनल के अंदर कुल 553 रिंग्स लगाए।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने आज कानपुर आगमन के दौरान कॉरिडोर-1 एवं कॉरिडोर-2 के निर्माणाधीन स्टेशनों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया।
गौरतलब है कि लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 में लगभग 4.10 किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड है। इसके अंतर्गत रावतपुर से कंपनी बाग चौराहा की दिशा में कॉरिडोर-2 डिपो रैम्प तक 620 मीटर लंबी 'अप-लाइन' और 'डाउनलाइन' टनल का निर्माण कार्य जून 2025 में ही पूर्ण किया जा चुका है। अब रावतपुर से काकादेव होते हुए डबल पुलिया तक टनल निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आज की उपलब्धि के अंतर्गत ’गोमती’ टीबीएम मशीन ने काकादेव स्टेशन तक ’डाउनलाइन’ पर टनल निर्माण पूरा करते हुए ब्रेकथ्रू हासिल किया। अब यह टीबीएम मशीन काकादेव स्टेशन के दूसरे छोर तक ड्रैग किए जाने के बाद जमीन के अंदर ही अंदर डबल पुलिया स्टेशन होते हुए डबल पुलिया रैंप तक टनल का निर्माण करेगी।
*एमडी ने किया निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा*
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक, श्री सुशील कुमार ने आज निदेशक/वर्क्स एण्ड इंफ्रास्टक्चर, श्री सी.पी. सिंह; निदेशक/रोलिंग स्टॉक, श्री नवीन कुमार; निदेशक/ऑपरेशन प्रशांत मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानपुर मेट्रो के निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया। श्री सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, “कानपुर मेट्रो की टीम पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन एवं कॉरिडोर-2 दोनों में ही कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। सभी विभागों के तालमेल और टीम भावना से परियोजना योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ रही है। बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन पर भी स्टेशन और ट्रैक निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। आज ’गोमती’ टीबीएम द्वारा रावतपुर से काकादेव तक टनल निर्माण का पूर्ण होना एक अहम मील का पत्थर है। मुझे विश्वास है कि दोनों कॉरिडोर पर निर्माण कार्यों की यह गति ऐसे ही जारी रहेगी और जल्द ही पूरे शहर में मेट्रो से निर्बाध यात्रा का सपना साकार होगा’’।
बता दें कि लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 16 किमी लंबे रूट पर चल रहीं हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता) और लगभग 8.60 किमी लंबे समग्र कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का सिविल निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा है।