भव्यता के साथ श्री दुर्गा चालीसा पाठ का हुआ शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर दे.। भगवती मानव कल्याण संगठन की ओर से कानपुर देहात के पुखरायां में एक गेस्ट हाउस में जिलास्तर पर श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ यानी कि महाआरती का शुभारंभ बड़ी ही धूमधाम से शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ संगठन के लोगों की ओर से माता भगवती दुर्गा की आराधना के साथ किया गया, सर्वप्रथम बच्चों ने माता भगवती और गुरुवर परमहंस योगिराज श्री शक्ति पुत्र महाराज को नमन करने के साथ शुरू किया,इस महाआरती के शुभारंभ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा,नमो नमो दुर्गे सुख करनी के साथ महाआरती का जैसे ही आगाज हुआ तो मानो वहाँ मौजूद लोगों में अलग सी ही चेतना देखने को मिली, इस महाआरती का समापन रविवार की दोपहर को होगा ,अनवरत 24 घटे तक इस महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जनपद कानपुर देहात में पहली बार इस महाआरती का कार्यक्रम बड़े ही स्तर पर हो रहा है,समापन पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भगवती मानव कल्याण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन सिद्धाश्रम रत्न पूजा दीदी जी,और सिद्धाश्रम चेतना आरुणि जी के साथ ही केंद्रीय राष्ट्रीय महासचिव अजय अवस्थी हिस्सा लेंगे,इस महाआरती के दौरान प्रांतीय प्रचारक रामेंद्र सिंह सेंगर के साथ देहात जिलाध्यक्ष डॉक्टर हरिपाल सिंह यादव सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
|