एडीजी जोन ने महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में समीक्षा गोष्ठी कर दिए निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कानपुर जोन के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन, बारावफात, अपराध/कानून-व्यवस्था, साइबर क्राइम, आई0जी0आर0एस0 व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि जुलूसों के आने-जाने वाले मार्गो की यातायात व्यवस्था/पर्याप्त पुलिसबल लगाएं, पीस कमेटी के साथ गोष्ठी, एल0आई0यू0/गोताखोरों/पी0ए0सी कम्पनियों को सतर्क रखा जाए, घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तथा वाटर बैरीकेडिंग की व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। गोष्ठी में आकाश कुल्हरि, पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी व हरीश चन्दर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर उपस्थित रहे।
|