प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने लगाई झाडू,प्रतिमाओं की साफ सफाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसके अंतर्गत रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी एवं स्वच्छता अभियान शामिल है। बुधवार को भी भाजपा दक्षिण जिले के कई जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,प्रतिमाओं की साफ सफाई की व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
गोबिन्द नगर के ब्लाक-9 मे भाजपाइयों ने राम प्रसाद त्रिपाठी धर्मशाला परिसर में स्थित भारत माता की गंगा जल से साफ सफाई की व भारत माता की जय के जोरदार नारे बुलंद किए।इसके पश्चात भाजपाइयों ने बड़े-बड़े झाड़ू हाथों में थाम कर लगभग 100 मीटर के दायरे में झाड़ू लगाई और कूड़े को एक जगह इकट्ठा कर उन्हें हाथ कुडा गाड़ियों में भरकर डंपिंग स्थल तक ले गए। भाजपाईयों द्वारा इस दौरान झाड़ू लगाकर आसपास रहने वाले लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया ताकि मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल नेता सदन नगर निगम पार्षद नवीन पंडित ने महिला सफाई कर्मचारियों को शाल व साडी एवं पुरुष कर्मचारियों को सफेद डिजाइन दार पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।भाजयुमों कानपुर-बुन्देलखण्ड के निवर्तमान क्षेत्रिय अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि बाहर से कानपुर शहर आने वाले लोगों की नजर सबसे पहले शहर की साफ सफाई पर पड़ती है वह इसी से अंदाजा लगा लेते हैं कि हमारे शहर का मिजाज व लोग कैसे होंगे। स्वच्छता की बात आते ही हमारे जेहन में सबसे पहले इंदौर का नाम आ जाता है । हमें रैंकिंग के लिहाज से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के नजरिये से भी कानपुर को टाप पर लाने के अभियान में जुटना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्षद नवीन पंडित, मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान, प्रकाश वीर आर्य, स. अजीत सिंह छाबडा,अनिल त्रिपाठी,दिव्यांशु बाजपेयी, मनीष गंगवानी, राजीव अवस्थी,प्रणवीर सिंह चन्देल, अनिता दीक्षित,मनोज पाल आदि रहे।