ग़ौसुलवरा व इस्लाहे मुआशरा के 11 वां जलसा 23 सितंबर को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पीरान-ए-पीर दस्तगीर शहंशाहे बग़दाद सरकार ग़ौस-ए-आज़म शेख़ अबू मोहम्मद मुहीउद्दीन अब्दुल क़ादिर जीलानी रजि अल्लाहु अन्हु की बारगाह में खिराजे अकीदत पेश करने के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलेमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम दसवां सालाना 11 रोज़ा जशने गौसुलवरा व इस्लाहे मुआशरा के जलसे 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शहर कानपुर के मुख्तलिफ मुक़ामात पर होंगे जिसकी तैयारियां अपने शबाब पर जारी हैं तन्ज़ीम के सदर मुहाफिज़-ए-नामूस रिसालत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जशने गौसुलवरा व इस्लाहे मुआशरा का पहला जलसा 23 सितंबर दिन मंगल बाद नमाज़े इशा मदरसा तालीमुल क़ुरआन अहले सुन्नत 22 ब्लाक जुही लाल कालोनी में होगा जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और क़यादत हाफिज़ शब्बीर हुसैन बरकाती करेंगे तन्ज़ीम के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती मोहम्मद काजिम रज़ा ओवैसी जलसे को खिताब करेंगे
जुम्ला गुलामाने ग़ौस-ए-आज़म से गुज़ारिश है कि अपने अपने इलाके में होने वाले इज्लास में शिरकत फरमाकर सरकार ग़ौस-ए-आज़म का फैज़ान हासिल करें।