संभागीय परिवहन अधिकारी का आटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | होने वाला है एटीएस का संचालन,अब खत्म होगा दलालों का साम्राज्य,बिना किसी दलाल के अब आसानी से होगी वाहनों की फिटनेस जांच,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राकेंद्र कुमार सिंह ने किया ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण.संभागीय परिवहन अधिकारी महोदय के साथ मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार भी थे.बिठूर चौबेपुर मार्ग पर स्थित किशनुपुर गांव के पास इसी माह के अंत तक प्रारंभ हो जायेगा एटीएस का संचालन,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने मशीन द्वारा फिटनेस जांच प्रक्रिया व कंप्यूटराइज्ड मशीनों के बारे जानकारी प्राप्त की एटीएस में वाहनों की फिटनेस जांच होगी पूरी तरह ऑटोमैटिक.डिजिटल रिपोर्टिंग सिस्टम,कैमरा निगरानी, ब्रेक टेस्ट,व्हील एयाईनमेंट, प्रदूषण जांच व टाइम स्लॉटिंग सिस्टम के द्वारा होगी वाहनों की जांच.संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राकेंद्र कुमार एटीएस की कार्य प्रणाली से संतुष्ट.दिखे |
|