गंगा टास्क फोर्स ने विश्व राष्ट्रीय सफ़ाई दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान चलाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, सरसोल कानपुर नगर में विश्व राष्ट्रीय सफाई दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस औसर पर आज का मुख्य अथिति स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य सतीश चंद्र कुशवाह उपस्थित रहा। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 5 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार टेक बहादुर थापा ने छात्र छात्रओ को बताया कि विश्व स्वच्छता दिवस सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है और यह दुनिया भर के लोगों को अपने समुदायों की सफाई और देखभाल के लिए एक साथ लाता है। विश्व सफाई दिवस का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सफाई कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करके कुप्रबंधित अपशिष्ट संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर कॉलेज का सभी छात्र छात्रओ ने मिलकर कॉलेज के परिसर को सफाई किया और गंगा टास्क फोर्स के तरफ से छात्र छात्रओ को पौधे बितरण किया।
|