जिला भारोत्तोलन चैम्पियनगिए में सुमित ने जीता सोना, महिला वर्ग में आयुषी बनी श्रेष्ठ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर बंगाल जिम में आयोजित जिला बेट सिक्टिंग चैम्पियनगिर उद्घाटन समाज सेवी दिनेश कुमार द्विवेदी ने किया। प्रतियोगिता का संचालन मनो। उपाध्याय एवं समापन जिला मारोत्तोलन समिति के सचिव कौशलेन्द सिंह ने किया।पुरुष वर्ग में 56 किग्रा में डोजस शमी, 60 में समिल शर्मा (सीनियर), 60 अमित कुमार (प्रमियर), 65रचित यादव (यूथ), 71 वैभल पाल, वही बालिका वर्ग में 44 किग्रा आयेषो यादव, 53 आराध्या, 58 सना, 58 तान्या (जूनि.), 69 श्रष्ठि रायजाद में पदक पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के सुरेश विवेदी, मोली लाल विजय गंभार सिंह, बलराम शुक्ला, सुनील वर्मा, संजय पाल अमर सिंह, अभिषेक सिंह, सना अन्सारी, कुलदीप शर्मा, घरओम ओझा, सर्वेन्द्र सिंह, अमित शब्का, सनी अग्रहरी, विनय अवधी आदि का उपस्थित रहे।