8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
*स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत एवं सम्बद्ध चिकित्सालय
“स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान एवं 8वाँ राष्ट्रीय पोषण माह
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत एवं सम्बद्ध चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी दृ सशक्त परिवार” अभियान तथा 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के आयुष विभाग तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति कैंसर, महिला एवं पुरुषों के अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण, स्त्री रोग, शिशु रोग आदि की जाँच एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 57 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर की विस्तृत रिपोर्ट एवं छायाचित्र शासकीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए। अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं सहित आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 31,038 महिला एवं पुरुषों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें-4,567 मधुमेह परीक्षण, 11,827 मौसमी, ओरल, सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, 208 इम्यूनाइजेशन, 6,703 हिमोग्लोबिन परीक्षण, 126 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 23,651 काउंसलिंग सेवाएँ, 19,215 अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। यह व्यापक अभियान 02 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुआ। साथ ही, राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 16 अक्टूबर 2025 तक निरंतर चलता रहेगा।
प्रधानाचार्य डॉ. संगीता अनेजा का संदेश-“स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की सशक्त भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान इसी उद्देश्य को साकार करने का एक सशक्त प्रयास है। मेडिकल कॉलेज पीलीभीत का संकल्प है कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ एवं जागरूकता पहुँचाई जाए, ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग स्वस्थ और सशक्त बन सके।”