गांधी और शास्त्री जयंती एवं सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन समारोह सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो वंदना निगम द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
समारोह में छात्राओं ने राष्ट्रपिता के जीवन, उनके आदर्शों और सत्य-अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित गीत, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। एन एस एस वॉलेन्टियर उमरा ने महात्मा गांधी के अंत्योदय सिद्धान्त तथा युवाओं के लिए संदेश को अपने भाषण में विशेष रूप से प्रस्तुत किया। राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो पप्पी मिश्रा ने हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्तांत से संबंधित तथ्यों एवं उनके विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे – स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नमामि गंगे विभाग भाजपा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित (बड़े ) के द्वारा पॉलिथीन मुक्त प्रदेश बनाने का संदेश देते हुए कपड़े से बने हुए थैले छात्राओं को वितरित किए गए उन्होंने अपने
अपने वक्तव्य मे छात्राओं को गांधीजी के विचारों को जीवन में अपनाने तथा सेवा भाव को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाने में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं का सक्रिय योगदान सराहनीय रहा।