अंतरराज्यीय कड़िया सांसी गैंग के तीन सदस्य नकदी सहित चढ़े पुलिस के हत्थे
-कन्नौज पुलिस कप्तान के निर्देशन में किया गया घटना का पर्दाफाश
-गिरोह के लोगों ने बैंक से पैसा निकालकर जा रहे किसान से की थी एक लाख रुपए की टप्पेबाजी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज जिले की गुरसहायगंज पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है।बताया गया कि वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय कड़िया सांसी गैंग के सदस्य हैं।पुलिस ने नकदी और दो बाईकों के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि बीती 8 अक्टूबर को गुरसहायगंज तिराहे पर बैंक से पैसा निकालकर वापस लौटे ग्रामीण किसान ब्रज किशोर दुबे जब एक दुकानदार से बात कर रहे थे,इसी दौरान उनके पास मौजूद एक लाख रुपए की नकदी पार कर दी गई थी।मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो सीसीटीवी और अन्य सूत्रों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी। आखिर पुलिस को सफलता हांथ लगी।पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।पूंछताँछ की तो पता चला कि पकड़े गए तीनों लोग उपरोक्त गैंग के सदस्य है, और इनका अपराधिक इतिहास भी है।पकड़े गए सदस्यों में अमन सांसी,ऋषि सांसी,और गौतम सांसी,निवासी कड़िया क्षेत्र मध्यप्रदेश हैं।जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार के निर्देशन में घटना का पर्दाफाश हुआ।एसपी ने बताया कि शातिर ऋषि सांसी पर महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में टप्पेबाजी के 20 मुकदमें दर्ज हैं।इसी प्रकार अमन और गौतम पर भी सात सात मुकदमें दर्ज हैं।एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य अक्सर बैंक के आसपास सक्रिय रहते हैं,बैंक से पैसा निकालने वालों की रेकी की जाती है।ये सदस्य या तो लोगों को बातों में उलझा कर या फिर उनके बाइक में टक्कर मार कर हंगामा करते हैं और इसी दौरान नकदी को पार कर दिया जाता है।पकड़े गए सदस्यों के पास से पुलिस ने दो बाईकों सहित एक लाख 25 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है।