चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाकर पुलिस कार्यालय पहुंचे भाजपाई
-मामला सदर कोतवाली कन्नौज के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र का
-बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान ने लगाया चौकी प्रभारी पर अभद्रता करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बीजेपी नेता और ग्राम प्रधान से चौकी प्रभारी द्वारा अभद्रता करने और जेल भेजने का मामला सामने आया है।उपरोक्त मामले में पीड़ित बीजेपी नेताओं के साथ कार्यवाही को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे।मामले को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच करवाने और कार्यवाही का आश्वाशन भाजपाइयों को दिया है।बताते चलें कि सदर कोतवाली के कुसुमखोर चौकी के गोसाईदासपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश पाल बीजेपी नेता के अलावा ग्राम प्रधान भी हैं।गांव में ग्रामीणों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो ग्राम प्रधान ने चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार से फोन पर बात की।ग्राम प्रधान का आरोप है कि फोन पर मामले की जानकारी करने पर चौकी प्रभारी भड़क गए और फोन कट कर दिया।प्रधान का आरोप है कि चौकी प्रभारी उनकी बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए धमकी दी।झूठे मुकदमें लगाने की धमकी देते हुए अभद्रता की बात भी प्रधान ने कही।मामले की जानकारी प्रधान द्वारा अपने साथियों और बीजेपी नेताओं को दी गई।जिसके बाद गुरुवार को ग्राम प्रधान के समर्थक इकठ्ठा होकर बीजेपी जिला महामंत्री,अखिलेश पांडेय आदि के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस कार्यालय पहुंच गए।उपरोक्त मामले में भीड़ को आया देख जहां पुलिस कार्यालय में स्वाट टीम तैनात कर दी गई,वहीं भीड़ में शामिल कुछ बीजेपी नेताओं और प्रधान ने एसपी से मुलाकात करके मामले को बताया।मामले को संज्ञान में लेने के बाद एसपी विनोद कुमार ने जांच और कार्यवाही करने का आश्वाशन देकर सभी को शांत किया।एसपी के आश्वाशन के बाद भीड़ वापस लौट गई।