खेत की पैमाइश के दौरान विवाद,युवक पर फायरिंग का आरोप
-मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के मियागंज के निकट बिहारीपुर गांव का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान एक युवक द्वारा बंदूक से फायर करने की खबर पर हड़कंप मच गया।पुलिस ने एक पक्ष के शिकायती पत्र के बाद मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बताते चलें कि मियागंज के निकट स्थित बिहारीपुर गांव में खेती का विवाद बलराम सिंह और चौराचांदपुर गांव निवासी श्याम मुरारी के मध्य चल रहा है। बीती सायं क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पैमाइश के लिए पहुंचे थे।इस दौरान दोनों पक्षों लोग भी मौके पर पहुंचे थे।देखते ही देखते दोनों पक्षों के मध्य विवाद होने लगा।इसी बीच एक युवक बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि दहशत फैलाने को बंदूक से फायर भी किया गया,इस बीच किसी शख्स द्वारा वीडियो बनाए जाते देख बंदूक धारी शख्स मौके से खिसक गया।मामले में बिहारीपुर गांव के रहने वाले बलराम सिंह ने खेत विवाद में फायर करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।