दलितों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कानपुर नगर के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दलितों पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ए सी एम तृतीय यदुवेन्द्र प्रताप सिंह कानपुर नगर को ज्ञापन दिया गया! पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि , शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब मीडिया एवं समाचार पत्रों में दलितों के विरुद्ध, महिलाओं के विरुद्ध अथवा धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध अत्याचार की घटनाएं पढ़ने अथवा सुनने को ना मिलती हो! अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में ऐसी घटनाएं घटी हैं जिन्होंने पूरे राष्ट्र को हिला दिया है। रायबरेली में एक दलित हरिओम वाल्मीकि की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई। एक जातिवाद के जहर से भीगे हुए वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऊपर जूता फेंकने का अपराध किया। हरियाणा में एक दलित आईपीएस अफसर पूरन कुमार को इतना मानसिक क्लेश दिया गया कि उसने आत्महत्या कर ली। भारत में अपराध 2023 (Crime in India 2023) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नवीनतम रिपोर्ट, "Crime in India 2023", 30 सितंबर 2025 को जारी की गई। यहै वार्षिक रिपोर्ट भारत में दर्ज संज्ञेय अपराधों (cognizable crimes) का डेटा संकलित करती है, जिसमें हिंसक अपराध, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, आर्थिक अपराध और साइबर अपराध शामिल हैं।प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति से अनुरोध है कि आप उत्तर प्रदेश की सरकार को आदेश करें कि वह प्रदेश मे भयानक अपराधों को रोके और अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कानून सम्मत कड़ी कार्यवाही करें तथा प्रभावित लोगों को हर प्रकार से यथेष्ट आर्थिक, सामाजिक एवं भावनात्मक मदद करे।
|