मालगाड़ी बे-पटरी मामले पर जांच में पांच विभागों के अधिकारी की कमेटी गठित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मंगलवार रात पनकी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना से 41 ट्रेनें प्रभावित हुईं। हालांकि, कुछ ही घंटों में दूसरी लाइन से ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस जांच कमेटी में पांच अलग-अलग विभागों के अधिकारी शामिल हैं। इनमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएमई ओएनएफ, सीनियर डीईएन-5 और सीनियर डीएसपीई अधिकारी शामिल हैं। कमेटी के सदस्यों ने पटरी से उतरे क्षतिग्रस्त कोच का निरीक्षण किया है। यह कमेटी सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही मालगाड़ी के पटरी से उतरने के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
|