एसपी ने पुलिस बल के साथ लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ कन्नौज शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।दीपावली,धनतेरस सहित धार्मिक पर्वों पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके,इसको लेकर कन्नौज शहर के मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर एसपी ने जायजा लिया।भ्रमण के दौरान एसपी ने व्यापारियों से वार्ता भी की।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय,कोतवाली पुलिस बल भी मौजूद रहा।