मिठाई और पटाखें पाकर बच्चों के खिले चेहरे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के द्वारा पनकी में स्थित काशीराम कालोनी में गरीब, असहाय बच्चों के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ने बच्चों को दीपावली पर्व पर मिठाई, पटाखें वितरण कर साथ ही बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में गहनता से जानकारी दी गई, मिठाई औऱ पटाखें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मानवाधिकार परिषद के संरक्षक एडिशनल डी.जी.सी. (क्राइम) धर्मेन्द्र पाल सिंह, शिक्षा सलाहकार डीएवी कॉलेज प्रोफेसर डॉ पंकज वर्मा, डॉ संजय गुप्ता,पत्रकार अमित राजपूत, एडवोकेट अनुराग सिंह, एडवोकेट मोहित राजपूत,सह प्रभारी सौरभ पाण्डेय, पत्रकार सर्वेंद्र सिंह (रजत) राजपूत, जिला स्वास्थ्य प्रभारी डॉ नितेश सिंह, प्रणवीर सिंह,लखन राजपूत, पंकज राजपूत, राजा सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।
|