वेतन कटौती के विरोध में रखा उपवास नहीं मनाई दीपावली |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक/ शिक्षणेत्तरसंघ के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित तथा शिक्षणेतृर संघ के परदेसी नेता शिव बहादुर यादव के 3 घंटे को उपवास किया!तथा महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत किया !उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित ने विज्ञप्ति में बताया गया किकी ज्ञान भारती एस इंटर कॉलेज बिराना रोड कानपुर के शिक्षणेत्तर कर्मो शिव बहादुर यादव की वेतन कटौती दीपावली जैसे त्योहार पर करकेजिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर डॉक्टर संतोष कुमार राय तथा कथित जांच अधिकारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के संयुक्त रूप से उच्च न्यायालय के आदेश की अवज्ञा की है इस पीड़ा को लेकर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन देकर आज के कार्यक्रम की नोटिस दी गई थी संगठन ने संपूर्ण प्रकरण की जांच करने तथा शिव बहादुर के कटे वेतन की भुगतान की मांग की गई उपवास के अवसर पर दीक्षित के अलावा शिव बहादुर यादव, पंकज कुमार वर्मा,रितेशसचान,उमेश चंद,बाबूलाल मुरलीधर अजय सिंह रामभवन गौतम ,सुरेश कुमार, अनंत स्वरूप,श्रीपत बसोर, नेबू लाल,राजेश चावला,मनोज कुमार,जितेंद्र बाल्मीकि,राजेश मिश्रा,शरद यादव,श्री राम,अनिकेत सुनील बाल्मीकि,सुनील राजदान,राजकुमार शुक्ला ,प्रदीप वाल्मीकि ,विनोद खोटे,अमित कुमार, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
|