वृद्धजनों एवं राजकीय बालगृह के बालकों के लिए कानपुर दर्शन कार्यक्रम आयोजित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के अंतर्गत संचालित “वृद्धाश्रम” दामोदर नगर, कानपुर नगर के वृद्धजनों एवं राजकीय बालगृह के बालकों के लिए “कानपुर दर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चिड़ियाघर तथा इस्कॉन मंदिर के दर्शन एवं भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन, नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. अवध दुबे, समाजसेवी अशोक मिश्रा एवं वृद्धाश्रम प्रबंधक विकास पाठक की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ किया गया। अधिकारियों द्वारा वृद्धाश्रम दामोदर नगर से प्रस्थान करने वाली लग्जरी बस को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर वृद्धाश्रम के 35 वृद्धजन एवं राजकीय बालगृह के 20 बालक, कुल 8 देखरेखकर्ताओं के संरक्षण में रवाना हुए। भ्रमण को मनोरंजक एवं यादगार बनाने के लिए एक हास्य कलाकार की विशेष प्रस्तुति की व्यवस्था भी की गई। सभी प्रतिभागियों को उनकी पहचान के लिए आई-कार्ड प्रदान किए गए तथा जलपान, भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।
मंडलायुक्त, नगर आयुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने यात्रा पर जा रहे वृद्धजनों और बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्प प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। प्रस्थान के समय वृद्धजनों और बच्चों में चिड़ियाघर घूमने और इस्कॉन मंदिर दर्शन को लेकर अपार उत्साह देखा गया।