वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की गईं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लॉक सरसौल के ग्राम दीपापुर में संयुक्त टीम द्वारा वाहक जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 56 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित कर उपचारित किया गया। 24 रोगियों के मलेरिया एवं 8 रोगियों के डेंगू की जांच की गई जिनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
क्षेत्र में घरों में सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इंडोर स्पेस स्प्रे तथा नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे कराया गया। साथ ही एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण, लार्वानाशक छिड़काव एवं व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया। जनसमुदाय को जागरूक करते हुए अपील की गई कि वे लार्वा पनपने वाले स्थानों पर एकत्रित पानी हटाएं, जलभराव वाले क्षेत्रों में जला हुआ मोबिल ऑयल या केरोसीन ऑयल डालें, खुली त्वचा पर मच्छर निरोधक क्रीम का प्रयोग करें और शरीर को अधिकतम रूप से कपड़ों से ढकें ताकि मच्छरों के काटने से बचाव हो सके।
संचारी रोगों से संबंधित सूचना देने या जानकारी प्राप्त करने हेतु यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2333810 तथा 9335301096 संचालित हैं। इसके अतिरिक्त नगर निगम कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004 और 2526005 भी सक्रिय हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित क्षेत्र में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।