राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल को नमन, राष्ट्रीय एकता व अखंडता की ली गई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर ।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकता की शपथ ली।
डीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण से लेकर सिविल प्रशासन की मजबूत नींव रखी। उनका अनुशासन और कठोर निर्णय लेने का साहस आज भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम सब उसी प्रशासनिक परंपरा का हिस्सा हैं, इसलिए अपने कार्यों में ईमानदारी, समयपालन और पारदर्शिता बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।डीएम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और संगठन कौशल का प्रतीक है। उनका जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा है। जनसेवा ही सर्वोच्च कर्तव्य है। कलेक्ट्रेट को ऐसा केंद्र बनाया जाए जो सरदार पटेल द्वारा स्थापित मूल्यों को समर्पित हो, जहाँ हर व्यक्ति को सम्मान, सहजता और सहयोग का अनुभव हो।कार्यक्रम में एडीएम नगर डॉ. राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ विवेक चतुर्वेदी, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर सहित कलेक्ट्रेट के  समस्त कार्मिक उपस्थित थे। इसी प्रकार विकास भवन में मनायी गई भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती
इसी क्रम में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ने उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा सरदार पटेल के जीवन, उनके विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।