ओपीएफ में नवीनीकृत लैब सेक्शन का उद्घाटन
U-टेक्सटाइल संबंधित सभी टेस्ट अत्याधुनिक मशीनों से उच्च गुणवत्ता के साथ किये जा सकेंगे:प्रबंध निदेशक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने शुक्रवार को ओपीएफ में नवीनीकृत लैब अनुभाग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान को लेकर लगातार ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। यह आधुनिकीकृत प्रयोगशाला टेक्सटाइटल संबंधी उत्पादन में उच्च गुणवत्ता का समावेश करने में खास भूमिका निभायेगी।
नैपियर रोड, कैण्ट स्थित आयुध पैराशूट निर्माणी में आयोजित समारोह के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत् पूजन किया और नवीनीकृत लैब का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक वैश्विक परिवेश में नवाचार (Innovation) को ध्यान में रखते हुये आज इस निर्माणी प्रयोगशाला (Factory Lab) के नवीनीकृत लैब सेक्शन का उद्घाटन किया गया है। यहां टेक्सटाइल संबंधित सभी टेस्ट इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के साथ किये जा सकेंगे। इससे निर्माणी के उत्पादों में गुणवत्ता एवं नवाचार में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर जीआईएल के निदेशक (वित्त) एस.पी. पटनायक, ओपीएफ के मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना, महाप्रबंधक विवेक गुप्ता, अपर महाप्रबंधक के.के. टोप्पो व अनुराग यादव, उप महाप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी एवं रूपेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ओमेश सिन्हा व बी.आर. रावत, प्रबंधक प्रवीन चंद्रा, अनुपमा त्रिपाठी व ब्रजेन्द्र सिंह, लैब अनुभाग की प्रमुख किरन राजपाल तथा जेसीएम, कार्यसमिति व यूनियन-एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।