झलकारी बाई छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्राओं ने उकेरी प्रतिभाएं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के झलकारी बाई छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम “नवरंग” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रा तिथि कटियार ने अत्यंत सुंदर एवं उत्साहपूर्ण ढंग से छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह तथा सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं हिमानी व श्रेजल आदि ने आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। तृतीय वर्ष की छात्रा अर्चना यादव ने प्रभावशाली शायरी प्रस्तुत की, जबकि अंजली यादव ने हृदयस्पर्शी कविता पाठ से सभी को भावविभोर कर दिया। वंशिता के मधुर गीत और परी दोजक के पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।कार्यक्रम का सुंदर एवं सजीव संचालन कशिश मौर्य द्वारा किया गया। छात्रावास की सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह, सहयोग और सौहार्द के साथ कार्यक्रम में भाग लिया तथा आपसी सामंजस्य का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह एवं सह- अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा ने छात्राओं के उत्साह एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
|