सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था, आई0जी0आर0एस, क्षेत्राधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण, लाउडस्पीकर अभियान, 60,000 प्रशिक्षु आरक्षियों की तैनाती सम्बन्धी तैयारी आदि के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई तथा गोष्ठी के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी की सतत् निगरानी, पार्किंग एरिया परिधि में सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जोन के जनपदों की कानून व्यवस्था तथा उक्त के सम्बन्ध में जनपदों द्वारा कृत कार्यवाही एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
|