गोवर्धन पर्वत की महिमा सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोता भक्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मंधना के लक्ष्मणपुर विरतियान में स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन भागवत व्यास पं रोहित तिवारी नें गोवर्धन पर्वत की महिमा का बखान किया और बताया कि किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण नें पूतना का उद्धार किया एवं तृणावर्त और संकटासुर का भी कल्याण किया। आगे भगवान कि माखनचोरी लीला का वर्णन किया और'अकेली गईं थी वन में कोई नहीं था मेरे संग में मोर पँख वाला मिल गया'भजन का गायन किया जिसे सुन पंडाल में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।इस मौक़े पर मुख्य रूप से आचार्य नमोनारायण त्रिपाठी,मुख्य यजवान कृष्णा देवी और श्रीकांत पाल के साथ सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें।
|