स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी एवं वैद्य शास्त्री की 117वीं मनाई गई जयंती
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पं. कृष्ण बिहारी अवस्थी स्मारक समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी एवं "वैद्य शास्त्री" कृष्ण बिहारी अवस्थी की 117वीं जयंती अशोक नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इसके पूर्व उनकी मूर्ति पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उनके सुपुत्र एवं आयोजक कृष्ण कांत अवस्थी ने बताया कि वर्ष 1995 से प्रति वर्ष पिताश्री की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें परिजनों सहित भारी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्ति गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने गीत और गजलों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरी। पं. कृष्ण बिहारी अवस्थी स्मारक समिति ने प्रदीप श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह, शॉल, माला एवं विशेष प्रकार की मसूरी से मंगाई गई कैप देकर सारस्वत सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक कृष्ण कांत अवस्थी ने पधारे लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार जताया । प्रमुखरूप से पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, आनन्द शंकर गुप्ता, मदन गोपाल सिंह राखड़ा, वीरेंद्र चतुर्वेदी, पवन गुप्ता, डॉ विनोद त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, श्यामदेव सिंह, पूर्व विधायक सतीश निगम, शक्ति सिंह, पूर्व पार्षद पवन दीक्षित, राकेन्द्र मोहन तिवारी, सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी, अनिल त्रिपाठी, संदीप साहू आदि उपस्थित रहे।
|