किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। किसानो की समस्याएं सुनने और उनके निराकरण करने के साथ ही खेती के बारे में नई विधियों की जानकारी देने के लिए विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में आए किसानो ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी जिनका मौके पर निराकरण किया गया साथ ही कृषि संबंधी अनुभव भी साझा किए गए हैं।
किसान दिवस पर दूरदराज से आए किसानो ने अपनी समस्याएं और शिकायते अधिकारियो के सामने रखी। कुछ मामलो में शिकायतो का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया और शेष को सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। किसान दिवस पर आए घाटमपुर से आए देवेंद्र वर्मा ने खेत तालाब योजना का लाभ लेने वाले किसनो को तालाब पर बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जानकारी चाहिए जिसके सम्बंध में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं किसान जय नारायण सिंह सेंगर ग्राम भारू बिधनू ने फूलों खेती संबंध में जानकारी मांग्री जिसे उपलब्ध कराई गई साथ ही खेतों तक जाने वाले चकरोड को किसनो द्वारा काटकर अपने खेतों मिला लिया गया जिसको बनवाने की मांग की गई। किसान की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने चकरोड का पूनः निर्माण करने का आश्वासन दिया। किसान राज किशोर पांडे प्रतापपुर चौबेपुर द्वारा गोबर और बेसन का घोल बनाकर छिड़काव कर परली प्रबंधन के संबंध में अवगत कराया। इसी तरह अन्य किसानों ने जंगली जानवरों के द्वारा फसल को नष्ट कर दी जा रही है उसके संबंध में अवगत कराया की जंगली जानवरों से क्षति का बीमा किसान दिया जाये जो कि अभी तक नही मिल रहा है। इसके साथ ही किसान सम्मन निधि की 21वीं किश्त जारी की गई जिसका सजीव प्रसारण किसानो को दिखया गया।